महागठबंधन के घटक दल बरसाती मेढक: मंगल
On
रांची: झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने निर्वाचित एनडीए के विजयी सांसदों को उनकी जीत पर बधाई देते हुये कहा, सभी जन आकांक्षाओं व आशा पर खरा उतरेंगे। कहा कि प्रदेश की जनता से 12 सीटें एनडीए की झोली में देकर दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है।
[URIS id=8357]
श्री पांडेय ने महागठबंधन में शामिल घटक दलों को बरसाती मेढक बताते हुए कहा कि राज्य की जनता ने इनकी सियासी दुकानों को सदैव के लिए बंद कर दिया है। कहा कि बिहार- झारखंड के हर घर में प्रकाश का ऐसा उजियारा फैला कि लोगों ने लालटेन को पूर्णतः नकार दिया है। अब बेचारा लालटेन चुनावी मैदान में नहीं, बल्कि म्यूजियम में ही दिखेगा। पांडेय ने कहा कि हार के बाद महागठबंधन में सिरफुटौव्वल हो रहा है और एक- दूसरे पर दोषरोपण का काम अनव्रत जारी है।
Edited By: Samridh Jharkhand
