चौकीदार अर्जुन यादव से रुपये लूट चंपत हो गए अपराधी
चतरा: राज्य में अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही रहा है. जिसके कारण आम जनता के साथ पुलिस में काम कर रहे लोगों को भी निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही मामला चतरा जिले से आया है, जहां राजपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार अर्जुन यादव से एक लाख से भरा हैंड बैग अपराधी फरार हो गए.

चतरा जिले में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए गुरुवार को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके से एक चौकीदार से 1.33 लाख रुपये लूट कर चंपत हो गए. घटना अव्वल मोहल्ला स्थित काली मंदिर के समीप की है. चौकीदार बैंक से रुपये की निकासी कर शहर की ओर आ रहा था. इसी बीच उनका पीछा कर रहे अपराधियों ने बाइक से उन्हें ओवरटेक किया और फिल्मी अंदाज में हैंड बैग लेकर चलते बने.
सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
हैंड बैग में ही रुपये रखे हुए थे. चौकीदार पैदल था. घटना के बाद चौकीदार अर्जुन यादव अचंभित रह गया. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी सदर थाना प्रभारी लव कुमार को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गश्ती दल को सचेत करते हुए स्वयं दल बल के साथ भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुंचे और शाखा प्रबंधक से मिलकर सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में जुट गए हैं.
