चाईबासा: पीसीसी पथ निर्माण का विधायक सोनाराम सिंकु ने किया शिलान्यास
समस्या के निवारण के लिए हम सदैव खड़े रहेंगे

विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा की आप सभी ग्रामीणों की समस्या हमारी समस्या है आप सभी ग्रामीण कभी भी अपनी समस्या लेकर मेरे पास आ सकते हैं या आप फोन के माध्यम से हमसे सीधे बात कर अपनी समस्या से हमें अवगत करायें ताकि आप सभी ग्रामीणों की समस्या को हम निवारण कर सकें।
चाईबासा: शुक्रवार को जगन्नाथपुर प्रखंड के तीन पंचायत के चार अलग- अलग जगहो पर पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा किया गया। चार अलग-अलग जगह जिसमें तोनांगहातु पंचायत के तोनांगहातु गांव, मालुका पंचायत के आईटीआई मालुका, जैंतगढ़ पंचायत के दलपोसी गांव, तथा जैंतगढ़ पंचायत कादोकोड़ा इन सभी जगहो पर पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास हुई।

मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा की आप सभी ग्रामीणों की समस्या हमारी समस्या है आप सभी ग्रामीण कभी भी अपनी समस्या लेकर मेरे पास आ सकते हैं या आप फोन के माध्यम से हमसे सीधे बात कर अपनी समस्या से हमें अवगत करायें ताकि आप सभी ग्रामीणों की समस्या को हम निवारण कर सकें। हमारा नंबर आप सभी के पास मौजूद हैं आप अपनी समस्या लिखित के तौर पर हमसे मिलकर हमें बताएं। आप सभी ग्रामीणों की समस्या के निवारण के लिए हम सदैव खड़े रहेंगे।
मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, प्रखंड प्रमुख बुधराम पूरती, तोड़ांगहातु मुखिया रवींद्रनाथ तियू, रंजन गोप, सुशांत प्रधान , रंजीत गगराई , बबलू गोप, सनातन सिंकु, , संजीव प्रधान, विजय नायक, सुशील नायक, चिंता नायक, दिनेश प्रधान किनशन सिंकु, पातरास बोयपाई आदि उपस्थित थे।