Patna News: डालमिया भारत ने मनायी 'आप हैं सच्चे विश्वकर्मा' पहल की 5वीं वर्षगाँठ

कार्यक्रम में 272 बुजुर्ग ठेकेदारों को किया गया सम्मानित

Patna News: डालमिया भारत ने मनायी 'आप हैं सच्चे विश्वकर्मा' पहल की 5वीं वर्षगाँठ
कार्यक्रम में बुजुर्ग ठेकेदारों को सम्मानित किया गया.

इस पहल के माध्यम से, डालमिया भारत अनुभवी 'राजमिस्त्रियों' के शिल्प कौशल को पहचान दिलाने के लिए समर्पित है. इस प्रकार, उन्हें निर्माण उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान और ठेकेदारों की भावी पीढ़ियों को सलाह देने के लिए सम्मानित किया गया.

पटना: भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी, डालमिया भारत लिमिटेड ने पूर्वी भारत में अपने परिचालन क्षेत्रों में अपनी 'आप हैं सच्चे विश्वकर्मा' पहल की 5वीं वर्षगाँठ मनाई. इस अवसर पर डालमिया भारत ने 272 अनुभवी ठेकेदारों को उनके परिवारों, डीलरों और ठेकेदार समुदाय की उपस्थिति में सम्मानित किया. इस पहल के माध्यम से, डालमिया भारत अनुभवी 'राजमिस्त्रियों' के शिल्प कौशल को पहचान दिलाने के लिए समर्पित है. इस प्रकार, उन्हें निर्माण उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान और ठेकेदारों की भावी पीढ़ियों को सलाह देने के लिए सम्मानित किया गया है.

बिहार में एक समारोह के दौरान, डालमिया सीमेंट के प्रतिनिधियों ने 60 बुजुर्ग और सम्मानित ठेकेदारों को सम्मानित किया. प्रत्येक सम्मानित ठेकेदार को एक विशेष ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह, एक शॉल, एक उपहार और विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया एक फोटो एलबम प्रदान किया गया, जो उद्योग में उनके जीवनभर के अविश्वसनीय काम और योगदान को प्रदर्शित करने पर आधारित है. 

इस अवसर पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "हमें आज अपनी 'आप हैं सच्चे विश्वकर्मा' पहल के 5वें संस्करण का जश्न मनाते हुए बेहद गर्व हो रहा है. हमारे अनुभवी राजमिस्त्री निर्माण जगत के स्तंभ हैं, जिनके कौशल और मार्गदर्शन से इस समुदाय में असंख्य लोगों का करियर स्थापित हुआ है. डालमिया भारत का लक्ष्य ठेकेदार समुदाय के योगदान को मान्यता देकर न सिर्फ उनके साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना है, बल्कि क्षेत्र में उभरने वाले बिल्डर्स को भी प्रेरित करना है. हम इस परंपरा को जारी रखने तथा निर्माण उद्योग में शामिल लोगों के लिए सम्मान और एकता को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं."

शिल्प कौशल और कौशल के देवता माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा का ठेकेदार समुदाय के जीवन में बहुत महत्व है. डालमिया भारत विश्वकर्मा पूजा के दौरान वर्ष 2020 से, पूर्वी क्षेत्र में 'आप हैं सच्चे विश्वकर्मा' पहल का आयोजन कर रहा है, जिसका उद्देश्य ठेकेदारों के साथ मजबूत संबंधों को बढ़ावा देना और विश्वास बनाए रखना है. विगत कुछ वर्षों में, इस पहल की पहुँच और प्रभाव दोनों में उल्लेखनीय रूप से वृद्धि हुई है, जो निर्माण उद्योग में अनुभवी ठेकेदारों के अमूल्य योगदान को पहचानने और सम्मानित करने के महत्व पर प्रकाश डालती है.

यह भी पढ़ें दिल्ली के बच्चे ढूंढ रहे हैं धोनी का घर, स्मार्ट सिटी के स्टॉल पर पहुंच रहे हर उम्र वर्ग के लोग

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार
भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विस क्षेत्रों में ओवरऑल 72.01% मतदान 
Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण
हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के समापन पर जनता के प्रति जताया आभार
हथियार के बल पर लोगों को डरा-धमका रहा था, पुलिस ने धर दबोचा
भाजपा और उसके घटक दलों को जनता ने पूरी तरह से नकारा: राकेश सिन्हा
106 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान कर पेश की लोकतंत्र की अनूठी मिसाल
भाजपा की शिकायत पर हटाये गए गांडेय बूथ संख्या-338 के पीठासीन पदाधिकारी
झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में साइबरपीस ने किया जागरूकता सत्र का आयोजन