अयोध्या से जनकपुर तक सड़क का हो रहा निर्माण, एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा आरा : नितिन गडकरी
आरा : बिहार में आरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की पहल पर पूर्वी रेलवे गुमटी आरा के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर 97 करोड़ रुपये की लागत से बन कर तैयार हुए रेल ओवर ब्रिज का शनिवार को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया और नागरिकों के लिए इस आरओबी को समर्पित किया।
बिहार में सड़क नेटवर्क को मजबूती देने के लिए NH-30 पर मौजूदा रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर फोर-लेन रोड ओवर ब्रिज और उसके पहुँच पथ का उपमुख्यमंत्री श्री @tarkishorepd जी, उपमुख्यमंत्री श्रीमती @renu_bjp जी, केंद्रीय मंत्री श्री @RajKSinghIndia जी और… pic.twitter.com/evRHgEjfNq— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 28, 2021
रेल ओवर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर आरा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित भव्य समारोह के मौके पर आरा के सांसद आर के सिंह ने सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का भोजपुर जिला वासियों की तरफ से स्वागत और अभिनन्दन किया। समारोह में बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसादएराज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
आरा से पटना, बक्सर, सासाराम एवं मोहनिया के बीच यातायात सुगम हो जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की जानकारी दी। बिहार में 1 लाख करोड़ रु. से अधिक राशि की लागत से कुल 90 परियोजनाओं पर काम शुरु है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 28, 2021
उद्घाटन के दौरान आरा के नागरिकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि आरा के चारों तरफ फोरलेन का जाल बिछाया जा रहा है।राम जानकी सड़क मार्ग भी आरा से होकर गुजरेगी और भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से लेकर माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर तक के लिए सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
इनमें 18 कार्य पूर्ण हुए है, 63 कार्य अवॉर्ड किए गए है, 24 कार्य डीपीआर स्तर पर है और 27 कार्यों को जल्द ही अवॉर्ड किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के नेतृत्व में हम बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध है। #PragatiKaHighway @rsprasad
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 28, 2021
उन्होंने कहा कि गाजीपुर आरा पटना एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है और इससे आरा के विकास को रफ्तार मिलेगी।बक्सर से पटना के बीच फोर लेन और एक्सप्रेस.वे के निर्माण से इन इलाकों में स्मार्ट सीटी बनने का मार्ग प्रशस्त होगा और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह अगर कुछ अलग से भी बाकी बचे कार्यो की मांग करेंगे तो आरा की सड़कों के विकास के लिए दस बीस हजार करोड़ रुपये कभी भी दे देंगे। गडकरी ने बिहार और देश मे राष्ट्रीय राजमार्गो के विकास के आंकड़े गिनाए और कहा कि आने वाले तीन साल में बिहार और देश की तस्वीर बदल जाएगी।

