पप्पू यादव ने बिहार के छात्रों को लाने के लिए कोटा में 30 बसों का इंतजाम किया
पटना : बिहार के मधेपुरा के पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजस्थान के कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लाने के लिए 30 बसों का इंतजाम किया है. पप्पू यादव ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की है. पप्पू यादव ने लिखा है कि बिहार सरकार मेरे समक्ष आत्म समर्पण कर दे, मैं पूरे देश में फंसे एक-एक बिहारी लो ले आऊंगा. धन नहीं है, पर मन है, दिल है. मेरी हर सांस हर रिश्ता, हर संबंध बिहार के लिए समर्पित है. उन्होंने लिखा है कि मित्र श्रेष्ठ अग्रवाल और अन्य साथियों-शुभचिंतकों के सहयोग से कोटा में उन्होंने बसों का इंतजाम किया है.
बिहार सरकार के पास धन नहीं है, मैं तन-मन-धन से हर बिहारी को बिहार लाने को प्रतिबद्ध हूं। कोटा से छात्रों को लाने हेतु वहां 30 बस लगवा दिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी से आग्रह है कि वह बस सेनेटाइज करवा कर, छात्रों की सुरक्षित यात्रा का इंतज़ाम सुनिश्चित कराएं। pic.twitter.com/oiCl3IyZXw
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 30, 2020
पप्पू यादव ने लिखा है बिहार सरकार के पास धन नहीं है, मैं तन-मन-धन से हर बिहारी को बिहार लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. कोटा से छात्रों को लाने के लिए वहां 30 बसें लगवा दी है. पप्पू यादव ने बसों का फोटो भी ट्वीट किया है.
मालूम हो कि कल की केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया कि विभिन्न राज्यों में फंसे अपने मजदूरों, बच्चों व पर्यटकों को संबंधित राज्य सरकार वापस अपने यहां ले जा जा सकती हैं. इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं.