रांची में बुधवार को इंटर स्टेट कोआर्डिनेशन कमिटी की हुई बैठक
On
रांची: राजधानी में बुधवार को बिहार एवं झारखण्ड राज्य के बीच “इंटर स्टेट कोआर्डिनेशन कमिटी” की बैठक बुलाई गयी। यह बैठक झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक के कक्ष में आयोजित की गयी। इस बैठक में दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादियों तथा अन्य नक्सली संगठनों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों की नयी कार्य योजना तथा पूर्व से चलाये जा रहे नक्सली अभियानों में तेजी लाने के लिये विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान दोनों राज्यों के आपसी संपर्क एवं समन्वय की सराहना की गयी। वहीं नक्सली अभियानों में मिल रही सफलताओं पर संतोष व्यक्त की गई।

Edited By: Samridh Jharkhand
