बिहार वासियों को सरकार का तोहफा, अब घर बैठे ही मंगवाए जमीन का नक्शा, ये रही प्रक्रिया।
डेस्क: बिहार के लोगों के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने विशेष व्यवस्था की शुरुआत की है। राज्य सरकार ने नक्शा के लिए नई व्यवस्था (new arrangement for the map) तैयार की है। अब बिहार के लोगों को राज्य के किसी भी जगह का नक्शा यानी मानचित्र लेने के लिए पटना जाने की आवश्यकता नहीं है। आपको घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा फिर विभाग के कर्मी आपके यहां नक्शा लेकर पहुंच जाएंगे। देश का इकलौता राज्य बिहार बन गया है जहां इस प्रकार की व्यवस्था सरकार ने लागू की है

अगर आप ऑनलाइन नक्शा बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको dlrs.bihar.gov.in पर जाकर डिलीवरी वाले ऑप्शन पर सबमिट करना होगा। फिर आगे की गाइडलाइन का पालन करें और ऑनलाइन पेमेंट कर दें। ऑनलाइन नक्शा मंगवाने के लिए आपको एक सीट के लिए 285 रुपए देने होंगे। एक बार में 5 सीट के लिए आर्डर कर सकते हैं। पहले लोगों को गुलजार बाग स्थित सर्वेक्षण कार्यालय में एक सीट का नक्शा लेने के लिए डेढ़ सौ रुपए देने होते थे और काफी परेशान होना पड़ता था।
