भागलपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर, भोलानाथ फ्लाईओवर निर्माण की सुगबुगाहट शुरू

पटना: भागलपुर के लोगों के लिए जरूरी खबर (Good news for the people of Bhagalpur) है। जिले के भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण अगले साल की शुरूआत यानी जनवरी-फरवरी में शुरू हो जाएगा। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम (Bihar State Bridge Construction Corporation) के अधिकारी बताते हैं कि 2024 के अंत तक फ्लाईओवर पर गाड़ियां सरपट दौड़ेगी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक से मोहर लगाने के साथ ही फ्लाईओवर निर्माण में आ रही सभी दिक्कतों को दूर होने के पश्चात सोमवार को फ्लाईओवर के लिए टेंडर निकला। ठेकेदारों को टेंडर भरने के लिए आखिरी तारीख 10 अक्टूबर तक समय दिया गया है।

पुल निर्माण निगम के वरिय परियोजना इंजीनियर श्रीकांत शर्मा बताते हैं कि भोलानाथ फ्लाईओवर (Bholanath Flyover) का निर्माण 1390 मीटर में होगा। डिक्शन मोड़ और इशाकचक के नजदीक सर्विस रोड को शामिल नहीं किया गया है। आने वाले दिनों में जरूरत के हिसाब से सर्विस रोड के निर्माण पर मंथन किया जाएगा। लिहाजा इस इशाकचक के पास इसके लिए विकल्प खुला रहेगा। अगले साल की शुरुआत जनवरी-फरवरी के बीच निर्माण शुरू होगा और 2024 के मई तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।