#Nawada बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बताने वाला एक और वीडियो आया सामने, चीखता रहा मृत बच्ची की पिता
पटना : बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बेहद बदहाल है, इसे हर कोई जानता है. पिछले दिनों जहानाबाद के एक तीन साल के बच्चे की पटना में मौत हो गयी और फिर उसके मां-बाप को ऐंबुलेंस नहीं मिली तो वे रोते-बिलखते पैदल ही गांव की ओर अपने नन्हे के शव को लेकर चल दिए थे. अब एक दूसरा वीडियो नवादा से आया है. नवादा के सदर अस्पताल में एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी जिसके बाद उसके पिता बेकाबू हो गए और चिल्लाने लगे. वे बच्ची के शरीर में लगे मेडिकल उपकरण को खींचते हुए और अस्पताल की टीम पर चीखते हुए दिख रहे हैं.
क़ातिल की यह दलील…मुंसिफ़ ने मान ली
मक़तूल ख़ुद गिरा था……ख़ंजर की नोक पर!मुंसिफ़ = जज
मक़तूल = जिसका क़त्ल हुआ हो https://t.co/KAH3XYKTMl— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 17, 2020
…जानते हैं ये लोग चुपचाप खड़े होकर इस शख्स को क्यों सुन रहे हैं, क्योंकि इन लोगों के पास इनकी बच्ची की मौत का जवाब नहीं है।
बिहार के नवादा जिला अस्पताल में कल रात एक बच्ची की मौत के बाद उसके पिता ने अस्पताल पर मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं। pic.twitter.com/3DMag1j2nN
— Utkarsh Kumar Singh (@UtkarshSingh_) April 17, 2020
बच्ची की मौत आक्सीजन के अभाव में हुई. इस वीडियो को टीवी पत्रकार उमाशंकर सिंह ने री ट्वीट किया है और इसे मूलतः अपना नवादा ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. अपना नवादा एक ऐसा ट्विटर हैंडल है जो नवादा जिले की खबरों, सूचनाओं व अन्य गतिविधियों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से साझा करता है.
15 दिन पहले ही बिहार के अस्पताल में एंबुलेंस में पड़ी लाश को कुत्तें नोच रहे थेअब एक मां बिलखती हुई अपने बच्चे की लाश को लेकर इधर से उधर दौड़ रही है।बिहार में एम्बुलेंस मिल भी जाए तो भी समाधान नहीं होता। @UtkarshSingh_ आपने ये खबर दिखाई तो करवाई हुई है कितना कुछ अनदेखा अब भी होगा https://t.co/mwIqNMpzhE
— Ajatika Singh (@Ajatikaa) April 12, 2020

