बिहार में कोरोना के 17 नए मामले, मरीजों की संख्या 60, तीन जिले पूरी तरह सील
पटना : बिहार में कोरोना के 17 नए मामले मिलने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 60 हो गयी. राज्य में कोरोना का सबसे हाॅटस्पाॅट सीवान बन गया है. सीवान जिले में राज्य के लगभग आधे यानी अकेले 29 केस हैं. उसमें भीसीवान में एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

17 more #COVID19 positive cases reported in Bihar in the last 24 hours, taking total number of corona virus cases in the state to 60. Siwan district has 29 positive cases, the highest number of cases in a district in the state: Bihar Health Department pic.twitter.com/52XJ9bVBcb
— ANI (@ANI) April 10, 2020
वहीं, राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि सूबे के तीन जिलों सीवान, बेगूसराय व नवादा को संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सील कर दिया गया है. ऐसा नए मामलों के सामने आने के बाद किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां Curfew जैसी स्थिति ही है. यहां एक घर से दूसरे घर में लोगों का जाना मना है.
डीजीपी ने कहा है कि सीवान में कोरोना संक्रमण का मामला तबलीगी से नहीं जुड़ा है.
जानकारी के अनुसार, यहां एक व्यक्ति वुहान से आया था जिससे तेजी से संक्रमण फैला.
Siwan, Begusarai & Nawada have been completely sealed now after new cases reported from these areas. A curfew-like situation is prevailing in these districts. People are not allowed to move from one house to another: Gupteshwar Pandey, DGP Bihar pic.twitter.com/CS7m3jmcW1
— ANI (@ANI) April 10, 2020
