रिसालदार बाबा की दरगाह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया चादरपोशी

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डोरंडा रांची स्थित हजरतकुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा (Hazratkutubuddin Risaldar Baba) की दरगाह पर चादरपोशी की. मुख्यमंत्री ने उर्स के मुबारक मौके (Happy urs) पर चादरपोशी करते हुए राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की के लिए दुआएं मांगी. मुख्यमंत्री ने दरगाह पर मत्था टेकते हुए राज्यवासियों को कोरोना संक्रमण (Corona infection) से बचाये रखने की दुआ भी मांगी.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने आज डोरंडा रांची स्थित हजरतकुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की। मुख्यमंत्री ने उर्स के मुबारक मौके पर चादरपोशी करते हुए राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की के लिए दुआएं मांगी। pic.twitter.com/1rd6GHy2fY— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) November 9, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरतकुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द (Social harmony) का प्रतीक है. आस्था और सद्भावना के इस पवित्र स्थल में जो लोग सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखना हमसभी का कर्तव्य है.
उन्होंने कहा कि हमसभी एक दूसरे का सम्मान करें और मिल-जुलकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें. मुख्यमंत्री ने दरगाह परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण (Blanket distribution among the needy) भी किया. मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव एवं सदस्य उपस्थित थे.