चुनावी चिंताओं की वजह से श्याम रजक ने तेजस्वी से बढायी नजदीकी, राजद में हुए शामिल
Shyam Rajak Join RJD

Bihar: Shyam Rajak joins Rashtriya Janata Dal (RJD) in presence of Tejashwi Yadav in Patna.
Shyam Rajak was removed from Bihar Industries Minister’s post & was also expelled from JDU, by CM Nitish Kumar yesterday. pic.twitter.com/xPf04a0v29
— ANI (@ANI) August 17, 2020
श्याम रजक ने जदयू छोड़ने के साथ ही कानून व्यवस्था का हवाला देकर नीतीश कुमार पर हमला बोला. रजक ने यह भी कहा कि जदयू में उनके दस साल बर्बाद हो गए. श्याम रजक ने कहा कि उनके नेता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें गरीबों, वंचित, दलितो,ं पिछड़ों व अगड़ों के गरीबों के लिए लड़ना सिखाया और वे उसी के अनुरूप काम करते रहे.
Around 99% of people in Janata Dal (United) party are upset from Bihar CM Nitish Kumar but are unable to form a decision. I don’t know about others but I am joining Rashtriya Janata Dal: Shyam Rajak, who was removed y’day from Bihar Industries Min’s post & also expelled from JDU pic.twitter.com/eGIsQZXkFC
— ANI (@ANI) August 17, 2020
तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को राजद में शामिल करवाने के बाद कहा कि वे अपने पुराने और असली घर में आ गए. तेजस्वी ने कहा कि श्याम रजक का धर्मनिरपेक्षता में हमेशा विश्वास गहरा रहा. श्याम रजक ने राजद ज्वाइन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात भी की.
श्याम रजक पटना की फुलवारी शरीफ सीट से वर्तमान में विधायक हैं और इस बात की संभावना थी कि पार्टी इस बार उन्हें वहां से उम्मीदवार नहीं बनाएगी. वह सीट शेयरिंग में भाजपा के खाते जा सकती है. दूसरी बात यह कि अगर उन्हें वहां से टिकट मिलता तो भाजपा से गठबंधन के कारण मुसलिम बहुल सीट पर उन्हें नुकसान हो सकता था.
ऐसे में उन्होंने पाला बदलना उचित समझा. उन्हें मसौढी से भी चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है. जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जदयू में रहते हुए भी वे रात में तेजस्वी यादव से मिलने जाया करते थे. उन्होंने कहा कि वे जहां रहें खुश रहें और कोरोना से मुक्त रहें.
