पोड़ैयाहाट में निशिकांत दुबे के साथ धक्का- मुक्की
On
लोस चुनाव 2019
स्टेट ब्यूरो: गोड्डा के पोड़ैयाहाट में बीजेपी प्रत्याशी व सीटिंग सांसद निशिकांत दुबे के साथ धक्का- मुक्की हुई है। दरअसल निशिकांत दुबे वहां राजकीय मध्य विद्यालय स्थित बूथ का दौरा करने गये थे व उसी दौरान गांववालों ने उन्हें बूथ के अंदर जाने से रोका गया, जिसको लेकर दोनों तरफ से हाथापाई हुई।
जानकारी के अनुसार निशिकांत दुबे के साथ उनके दो गार्ड्स मौजूद थे। बीजेपी प्रत्याशी ने इस पूरे प्रकरण के विरोध में जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव को निशाना पर लेते हुये आरोप लगाया, कि प्रत्याशी होने के नाते बूथ का दौरा करना मेरा अधिकार है। इसके बावजूद श्री यादव के समर्थकों ने अंदर जाने से रोक दिया। उनका कहना है कि हार की बौखलाहट के कारण ऐसा किया गया।[URIS id=8357]
दूसरी ओर गांववालों का आरोप है, कि बूथ पर शांति से मतदान चल रहा था। इसी बीच निशिकांत दुबे वहां पहुंचकर हंगामा मचा दिये। उनके सुरक्षाकर्मियों ने लोगों के साथ धक्का-मुक्की की। मौके पर बूथ में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत कराया। इसके बाद निशिकांत दुबे वहां से लौट गये। हालांकि इसके बाद मतदान फिर से जारी रहा। गौरतलब है कि पोड़ैयाहाट जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव के गढ़ के रुप में जाना जाता है। फिलहाल श्री यादव वहां से विधायक हैं। गोड्डा सीट पर निशिकांत का प्रदीप यादव से ही सीधा मुकाबला है।
Edited By: Samridh Jharkhand
