सोमवार को रांची में शिक्षकों की बैठक में शामिल हुए सीपी सिंह और अम्बा प्रसाद
रांची: राजधानी में सोमवार को आल इंडिया प्राइमरी टीचर फेडरेशन द्वारा जनरल कौंसिल मीटिंग का आयोजन की गयी। पहले दिन के बैठक में मुख्य अतिथि रांची के विधायक सीपी सिंह एवं बड़कागांव की विधायिका अंबा प्रसाद मौजूद रही l

इस बैठक में भारत के 21 राज्यों एवं विश्व के विभिन्न देश के प्रतिनिधि भाग लेंगेl दो दिनों की होने वाली
बैठक में बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता एवं इसमें शिक्षकों की भागीदारी एवं सगाई नीति पर चर्चा की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा भारत के बच्चों में कैसे दी जाए, इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा पूरी करने के बाद भारत के बच्चे कैसे ग्लोबल परिपेक्ष में काम कर पाएंगे, सरकार की पॉलिसी एवं प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक की भागीदारी, सभी बच्चों तक शिक्षा की पहुंच की सुनिश्चितता, इत्यादि जैसे पहलुओं पर चर्चा एवं एजेंडा का निर्माण किया गया। ।
