चिराग पासवान का नीतीश पर बड़ा हमला, इनको एक भी वोट देना बिहार की बर्बादी
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना सबसे बड़ा राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी मान लिया है. चिराग पासवान राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन वे बिहार चुनाव में एनडीए के ही घटक जदयू व जदयू-भाजपा सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं.
पिछले 5 साल में बिहार में अफ़सरों का राज रहा है।सात निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ।पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा दें आदरणीय @NitishKumar जी।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 19, 2020
चिराग पासवान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि बिहार चुनाव में लोक जनाश्क्ति पार्टी नीतीश कुमार के जदयू से अधिक सीटें लाएगी. उन्होंने कहा है कि पिछले पांच सालों के कार्यकाल को दख कर आने वाले पांच साल की कल्पना की जा सकती है. बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है तो जरूरत है कड़े कदम उठाने की। जेडीयू को दिया गया एक भी वोट बिहार को बर्बाद कर देगा.
उन्होंने कहा कि कोई विधायक, मंत्री या खुद नीतीश कुमार वोट मांगने आएं तो पूछिए कि पिछले पांच सालों में क्या किया है. नीतीश कुमार से पूछिए कि सात निश्चय में कौन-कौन से वादे पूरे हुए हैं.
पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फ़रेब है। बिहार की जनता को जानबुझ के पिछले 5 साल के कार्यों को नहीं बताया जा रहा है।सिर्फ़ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारीयों के बर्बाद किए।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 19, 2020
चिराग ने कहा है कि पिछले पांच सालों के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फरेब है. बिहार की जनता को जानबूझ कर पिछले पांच साल के कार्याें को नहीं बताया जा रहा है. सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले पांच साल साहब ने बिहारियों के बर्बाद किए.
आदरणीय @NitishKumar जी के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले 5 साल की कल्पना की जा सकती है।बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है तो ज़रूरत है कड़े कदम उठाने की।जे॰डी॰यू॰ को दिया गया एक भी वोट कल बिहार को बर्बाद कर देगा। #असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 19, 2020
बीते पांच साल में बिहार में अफसरों का राज रहा है. सात निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ। पिछले पांच साल में हुए कार्याें का मुख्यमंत्री ब्यौरा दें. उन्होंने कहा कि लोजपा जदयू से अधिक सीटें हासिल करेगी और नया व युवा बिहार बनाएगी. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ असंभव नीतीश हैशटैग भी चलाया है.