राहुल गांधी से चर्चा में नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने देश को क्या सुझाव दिए?
On
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से चर्चा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी नोबेज विजेता अर्थशास़्त्री अभिजीत बनर्जी से कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा की है. इस चर्चा में उन्होंने देश को कई अहम सलाह दी है. बनर्जी ने कहा है कि अभी लोगों के हाथों में नकदी पहुंचाने की जरूरत है, ऐसे में लोगों को कर्ज माफ किए जाने चाहिए और उन्हें नकद पैसे देने चाहिए.

अभिजीत बनर्जी ने कहा कि लोगों को अनाज देना आवश्यक है. अभी सबके पास राशन कार्ड नहीं है. इसलिए इस वक्त राशन कार्ड जारी करने चाहिए, जो कम से कम तीन महीने के लिए काम करें और हर किसी को मुफ्त राशन मिले. उन्होंने कहा कि इस समय सबको चावल, दाल, गेहूं व चीनी की आवश्यकता है.
Edited By: Samridh Jharkhand
