तबलीगी जमात का देशव्यापी अपडेट जान लीजिए, किस राज्य की क्या है स्थिति

नयी दिल्ली : तबलीगी जमात के दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज से देश भर में बवाल मचा हुआ है. दरअसल, इस जमात में शामिल हुए देश के व विदेश के सैकड़ों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फैल गए हैं. जमात में शामिल कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इनसे अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इसलिए अलग-अलग राज्य सरकारें व जिला प्रशासन अपने-अपने यहां ऐसे लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं.

केरल के मल्लापुरम जिले के एसपी अब्दुल करीम ने बताया कि इस जिले के 22 लोग तबलीगी जमात के दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल हुए थे. उन सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन में उनके लौटने के बाद भेज दिया गया है.
उत्तराखंड के डीजीपी, लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा है कि प्रदेश के 26 लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, वे दिल्ली में ही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 713 लोग जो मसजिदों में रेगुलर जमात में शामिल होते हैं उनमें 173 को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है.
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज भवन को सेनिटाइज किया गया.
एएनआइ के अनुसार, आंध्रप्रदेश में मरकज से लौटे 43 लोगों का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव पाया गया.