मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में किसानों ने पत्रकार चित्रा त्रिपाठी का किया विरोध, वापस लौटाया, देखिए Video
नयी दिल्ली : पश्चिम उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को आयोजित किसान महापंचायत में आजतक न्यूज चैनल की पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी को किसानों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा और वहां से वापस लौटना पड़ा। किसान महापंचायत में जैसे ही चित्रा त्रिपाठी पहुंचीं और उन्हें किसान आंदोलनकारियों ने देखा वे हूटिंग करने लगे और उन्होंने कार्यक्रम स्थल से उन्हें वापस कर दिए।
.@aajtak anchor #ChitraTripathi booed and driven away from Protest site by agitated protestors for her biased reporting on #FarmersProtest.This is how public should deal with these Dalaal #GodiMedia journalists.
Greet them with Black Flags wherever they go. https://t.co/5wKKnBHGux
— Dharmaatica 🏳️🌈 🇨🇦 (@Dharmaatica) September 5, 2021
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग हिंदी व अंग्रेजी में चित्रा त्रिपाठी हैशटैग का उपयोग कर अपनी राय रख रहे हैं। लोग इसे गोदी मीडिया का विरोध बता रहे हैं और कहा रहे हैं कि यह किसान आंदोलन कारियों को खालिस्तानी, आतंकी व उपद्रवी बताए जाने का विरोध है।
आप चैनल पर किसान को कभी खलिस्तानी, कभी आतंकी तो कभी उपद्रवी कहेंगे,
जलील करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ेंगे
फिर TRP के लिए महापंचायत भी जाएँगे,
और फिर सम्मान की अपेक्षा भी करेंगे?
नफ़रत का सौदागर बन गयी नॉएडा मीडिया।
— Rohini Singh (@rohini_sgh) September 5, 2021
चित्रा त्रिपाठी ने 26 जनवरी को हुए किसान परेड के बाद 28 जनवरी को दावा किया था आज कि राज किसान आंदोलन की आखिरी रात है। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया था।
#GodiMedia #ChitraTripathi
Shame on godimedia… https://t.co/XYo6dKdw9k— Simranjeet (@Simranj54736692) September 5, 2021
हालांकि कुछ लोग चित्रा त्रिपाठी का समर्थन भी कर रहे हैं। रीनू यादव नेटवर्क 18 ट्विटर एकाउंट से लिखा गया: एक महिला पत्रकार को घेर कर हाय हाय कहना, क्या सच में आप लोग किसान हैं…अरे मीडिया से बात नहीं करना ना करें…लेकिन भीड़ का सहारा लेकर भेड़िया बन जाना कितना सही है।
एक महिला पत्रकार को घेर कर हाय हाय करना… क्या सच में आप लोग किसान हैं… अरे मीडिया से बात नही करना ना करें.. लेकिन भीड़ का सहारा लेकर भेड़िया बन जाना कितना सही है.. ??? #KisanMahaPanchayat #ChitraTripathi #Muzaffarnagar pic.twitter.com/XDo5HFePfp
— रीनू यादव (Network 18) (@Reenu_yadav28) September 5, 2021

