ईरान : जनरल कासिम सुलेमानी के जनाजे में भारी भीड़, भगदड़ में 35 लोगों की मौत

सुलेमानी इस शहर के रहने वाले थे. उनका शव इराक से पहले अहवाज, फिर तेहरान और वहां से करमान लाया गया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुलेमानी के जनाजे में लगभग 10 लाख लोग जुटे. उनके जनाजे में शामिल लोगों के शरीर पर लिपटे कपड़े में जनरल सुलेमानी की तसवीर छपी थी. लोगों का कहना था कि हम पवित्र सुरक्षा के महान कमांडर को श्रद्धांजलि देने आए हैं.
More than 50 dead in stampede at Iran’s senior commander Qassem Suleimani’s funeral, reports AFP News Agency
— ANI (@ANI) January 7, 2020
जनरल सुलेमानी को ईरान के सर्वाेच्च नेता आयतोल्लाह खामेनेई के बाद दूसरा सबसे ताकतवर शख्स माना जाता था. उन्हें सर्वोच्च नेता का करीबी माना जाता था. खामेनेई के नेतृत्व में सोमवार को जनाजे की नवाज अता की गयी थी. ईरान के लोगों ने इस दौरान अपने देश के झंडे फहराए और अमेरिका विरोधी नारे लगाए.
अमेरिका ने जनरल को मारे जाने को अपने गौरवपूर्ण उपलब्धि के रूप में पेश किए. वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह लंदन से लेकर दिल्ली तक आतंकी साजिशों में शामिल थे. वहीं, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान व दूसरे देश इस घटना का बदला लेंगे.
