लोक जनशक्ति पार्टी अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी, भाजपा से राष्ट्रीय स्तर पर बना रहेगा गठबंधन
Lok Janshakti Party (LJP) will not contest the upcoming #BiharElectionsin alliance with Janata Dal

243 विधानसभा सीटों वाली बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा को एनडीए पार्टनर के रूप में 25 से 27 सीटों की पेशकश की जा रही थी. हालांकि लोजपा 41 सीटें चाहती थी. उसकी इस मांग को जदयू द्वारा खारिज किए जाने के बाद लोजपा अपनी अलग राह चुन ली.
Delhi: Lok Janshakti Party (LJP)’s Central Parliamentary Board meeting begins under the leadership of party chief Chirag Paswan. #BiharElections2020 pic.twitter.com/RIXyaZKLpz
— ANI (@ANI) October 4, 2020
संभावना है कि लोजपा बिहार में भाजपा के उम्मीदवार वाली सीटों पर सांकेतिक रूप से चुनाव लड़ेगी लेकिन जदयू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारेगी. उधर, वीआइपी के नेता मुकेश सहनी ने भी अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वे महागठबंधन से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बाहर हुए हैं. वहीं, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बसपा के साथ चुनाव लडने का ऐलान किया है.
लोजपा के अलग रास्ते को चुनने के फैसले को जदयू व नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बिहार की राजनीति में हाशिये पर धकेलने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. अगर चुनाव बाद भाजपा व लोजपा की संयुक्त रूप से इतनी सीटें होंगी कि वे सरकार बना सकते हैं तो भाजपा के मुख्यमंत्री वाली सरकार का गठन बिहार में किया जा सकता है. यह स्थिति चिराग पासवान के लिए भी फायदेमंद हो सकती है और उनकी पार्टी को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है.
