मैं भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा : सचिन पायलट
जयपुर : मंगलवार को कांग्रेस से बाहर किए गए राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में वे नयी क्षेत्रीय पार्टी का गठन करेंगे. सचिन पायलट की कोशिश स्वतंत्र राजनीतिक करने की होगी, जिसमें वे अपनी पार्टी बनाकर भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बन सकें. हालांकि इसके लिए उन्हें कांग्रेस के विधायकों को तोड़ना होगा.
I’m not joining BJP: Sachin Pilot to ANI pic.twitter.com/DhbVJs2X4b
— ANI (@ANI) July 15, 2020
सचिन पायलट के दो समर्थक मंत्रियों को भी कांग्रेस ने बाहर किया है. सचिन पायलट के समर्थन में 20 से 30 कांगे्रस विधायक बताए जाते है. वे मीणा व गुर्जर वोट बैंक को अपनी राजनीति का आधार बनाना चाहते हैं. पायलट खुद गुर्जर हैं, जबकि मीणा समुदाय पर उनका अच्छा प्रभाव है. उनके साथ बाहर किए गए एक मंत्री भी मीणा हैं.
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
कल कांग्रेस ने निकाले जाने के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं. फिर उनके समर्थन में कांग्रेस के कई युवा नेताओं ने स्वर उठाये, जिसमें जतीन प्रसाद, प्रिया दत्त जैसे नेता शामिल हैं.
सचिन पायलट की बगावत को कांग्रेस की पुरानी व नयी पीढी के बीच टकराव का प्रतीक माना जाता है.