आपके पास सोने के जेवर हैं तो यह है आपके लिए बड़ी खबर, ज्वेलर्स को करना ही होगा यह काम
नयी दिल्ली : सोने के जेवर को लेकर भारत सरकार की ओर से आज एक बड़ा फैसला आया है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने सोने के जेवर पर हाल मार्किंग अनिवार्य कर दी है और यह फैसला नए के साथ पुराने जेवरों पर भी लागू होगा।

Old jewellery without hallmark can still be sold to jewellers/jewellery shops, who will then be responsible for hallmarking it or making new jewellery from it by maintaining standards: Pramod Kumar Tiwari, DG Bureau of Indian Standards
Hallmarking of gold is mandatory from today
— ANI (@ANI) June 16, 2021
स्वर्ण आभूषणों की होलमार्किंग के संबंध में यह अबतक का सबसे बड़ा फैसला है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की ओर से पिछले कई वर्षाें से यह प्रयास किया जा रहा था कि आभूषणों की शुद्धता की परख के लिए होलमार्किंग को अपनाया जाए। अब ब्यूरो ने उसे अनिवार्य कर दिया है।
ब्यूरो के इस फैसले से ग्राहकों के हितों की रक्षा होगी। उन्हें यह पता चल सकेगा कि उनकी सोने की वास्तविक शुद्धता किस स्तर की है। अबतक सामान्यतः सोने की समझ नहीं होने के कारण आमलोग उचित गुणवत्ता के आभूषण खरीदने से या फिर अपने आभूषण का उचित मूल्य पाने से वंचित रह जाते थे।
