महाकाल मंदिर में वीआइपी पास लेकर गया था विकास, गैंगस्टर विकास दुबे की मां सरला देवी बोलीं…
कानपुर : कानपुर का कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे आज सुबह मध्यप्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी पर उसकी मां सरला देवी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस समय वह भाजपा में तो है नहीं, सपा में है. उन्होंने कहा कि हमारे कहने से तो कुछ होगा नहीं है, सरकार जो उचित समझे वह करे, इतनी बड़ी सरकार है.
#WATCH सरकार जो उचित समझे वो करे, हमारे कहने से कुछ नहीं होगा। इस समय वो (विकास दुबे) भाजपा में तो है नहीं, सपा(समाजवादी पार्टी) में है: सरला देवी, विकास दुबे की मां pic.twitter.com/4TNdE0tqdJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2020
सरला देवी ने कहा कि इस समय वह भाजपा में तो है नहीं, वह सपा में है. इससे पहले भी सरला देवी का बयान आया था. एक बार उन्होंने कहा था कि पुलिस उसे गोली मार दे, फिर उसके बाद जब पुलिस ने कानपुर के बिकरू गांव में उसके घर को ध्वस्त कर दिया तो उन्होंने इसका विरोध जताया था.
उधर, मध्यप्रदेश पुलिस ने विकास दुबे के दो अन्य सहयोगियों को उज्जैन से गिरफ्तार किया है. विकास दुबे महाकाल मंदिर में वीआइपी पास लेकर घुस था. अब यह जांच का विषय है कि उसको वीआइपी पास किसने उपलब्ध करवाया.
Two other accomplices of gangster Vikas Dubey arrested from Ujjain. Dubey visited Mahakal temple using a VIP pass: Madhya Pradesh Police
— ANI (@ANI) July 9, 2020

