प्रख्यात पत्रकार व पूर्व मंत्री अरुण शौरी तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

Former Union Minister and senior journalist Arun Shourie is admitted at Ruby Hall Clinic in Pune, after he fainted last night. pic.twitter.com/6eiJQ6Gdb1
— ANI (@ANI) December 2, 2019
78 वर्षीय अरुण शौरी रविवार की रात बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उनकी आवश्यक स्वास्थ्य जांच की गयी. जानकारी के अनुसार, शौरी अभी पूरी तरह होश में हैं.
Medical Director, Ruby Hall Clinic, Pune: Arun Shourie is stable now and under observation at the hospital. #Maharashtra https://t.co/HORY9zVwfN
— ANI (@ANI) December 2, 2019
अरुण शौरी इंडियन एक्सप्रेस व टाइम्स आॅफ इंडिया अखबार में संपादक रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस के जरिए उन्होंने पत्रकारिता को एक नया तेवर दिया. दो नवंबर 1941 को जालंधर में जन्मे अरुण शौरी 1998 से 2004 तक वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे. वे अपनी जबरदस्त लेखनी और तर्क के लिए ख्यात हैं.
