छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी वेंटिलेटर पर, डाॅक्टरों ने कहा – स्थिति गंभीर
रायपुर : छत्तीसगढ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट हुआ है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. जोगी को घर भी ही कार्डियक अरेस्ट हुआ. रायपुर के श्रीनारायण अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Former Chhattisgarh CM Ajit Jogi has suffered a cardiac arrest at home and has been put on ventilator at the hospital. His condition is critical: Shree Narayana Hospital, Raipur (File pic) pic.twitter.com/yWvDUhhnOc— ANI (@ANI) May 9, 2020
अजीत जोगी नौकरशाही से राजनीति में आए थे. वे आइएएस अधिकारी थे और बाद में नौकरी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए. वाजपेयी शासन काल में 2000 में छत्तीसगढ राज्य का गठन होने पर कांग्रेस ने उन्हें राज्य का प्रथम मुख्यमंत्री बनाया. तीन सालों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी को भाजपा के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था. उनके कार्यकाल को कठोर शासन के रूप में छत्तीसगढ में याद किया जाता है.
मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भी सालों अजीत जोगी ने छत्तीसगढ कांग्रेस पर दबदबा बनाये रखा और उनकी जिद को हाईकमान को भी मानना पड़ता था, पर बाद में वे हाशिये पर जाते गए और फिर उन्होंने एक क्षेत्रीय पार्टी का गठन किया, जिसे पिछले विधानसभा चुनाव में कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं मिली.

