छत्तीसगढ के पूर्व सीएम अजीत जोगी कोमा में, अगले 48 घंटे उनके जीवन के लिए अहम
On
रायपुर : छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में चले गए हैं. डाॅक्टरों ने कहा है कि अगले 48 घंटे उनके जीवन के लिए अहम होगा. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके शरीर किस तरह रिस्पांड करता है. 2000 में छत्तीसगढ के रूप में नया राज्य गठन होने पर उन्हें कांग्रेस से पहला मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था. कुछ साल पूर्व अजीत जोगी ने मतभेदों के बाद कांग्रेस छोड़ अपनी क्षेत्रीय पार्टी बना ली, जिसे पिछले चुनाव में उल्लेखनीय सफलता नहीं मिली.

जोगी पूर्व आइएएस अधिकारी हैं और नौकरशाही छोड़ कर राजनीति में आए थे. राजनीति में उन्हें उल्लेखनीय सफलता मिली और एक समय में वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद भरोसेमंद थे, लेकिन अपने तेवर के चलते वे केंद्र से लेकर राज्य इकाई तक लोगों से दूर होते चले गए.
Edited By: Samridh Jharkhand
