सिद्धू के सलाहकारों पर बरसे कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, बोले देश में रहने का अधिकार नहीं
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों ने दिए थे विवादित बयान
सिद्धू के सलाहकार प्यारे लाल और मालविंदर सिंह ने दिए थे जम्मू कश्मीर पर विवादित बयान
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद अब मनीष तिवारी भी हुए सिद्धू पर हमलावर
नयी दिल्ली : हाल ही में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बयानबाजी को लेकर विवादों में रहते आए हैं। लेकिन इस बार विवाद उनके बयान से नहीं बल्कि उनके सलाहकारों के बयान उठ खड़ा हुआ है। उनके सलाहकारों प्यारे लाल गर्ग और मालविंदर सिंह माली के जम्मू कश्मीर तथा पाकिस्तान पर दिए गए बयानों से उनकी पार्टी में ही जबरदस्त विरोध हो रहा है।
#WATCH “Do such people even have the right to live in the country, forget about being in the Party?, asks Congress leader Manish Tewari on Punjab Congress Chief Navjot S Sidhu’s advisors Pyare Lal Garg’s and Malwinder Singh Mali’s comments on Pakistan and Kashmir pic.twitter.com/QsCt9BV9Vh
— ANI (@ANI) August 23, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इन विवादित बयानों को लेकर उन दोनों सलाहकारों को फटकार लगाने के बाद अब कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। मनीष तिवारी ने कहा, 1994 में भारत की संसद में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसमें कहा गया था कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न तथा अटूट अंग हैं। साथ ही उन इलाकों को वापस लेने पर भी प्रस्ताव पारित हुआ था, जिन्हें पाकिस्तान के नाजायज तरीके से कब्जे में ले रखा है। 2012 में भी भारत की संसद ने सर्वसम्मति से इस बात को दोहराया था।
जो व्यक्ति ये मानते ही नहीं कि जम्मू.कश्मीर भारत का हिस्सा है, तो उन्हें पार्टी तो क्या इस देश में भी रहने का अधिकार नहीं है, क्योंकि भारत की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता को बरकरार रखने के लिए जब पंजाब और कश्मीर आतंकवाद के दौर से गुजर रहा था तो उस समय हजारों कांग्रेसियों ने भी अपना बलिदान दिया था। कांग्रेस के अपने नेताओं की तरफ से ही अगर इस तरह के बयान आते हैं तो यह शहीदों के बलिदान की खिल्ली उड़ाने जैसा है।
इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों सलाहकारों को अपने पटियाला आवास पर तलब किया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद? .
उल्लेखनीय है कि प्यारे लाल गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा की गयी पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था। तो वहीं दूसरी तरफ माली ने अपने फेसबुक पेज पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का विवादास्पद कार्टून पोस्ट किया था, जिसमें इंदिरा गांधी मानव खोपड़ियों के ढेर के पास खड़ी दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में इंदिरा गांधी के हाथ में एक बंदूक भी दिखाई दे रही है जिसकी नाल पर भी एक मानव खोपड़ी टंगी है। यह स्केच पंजाबी मैग्जीन जनतक पैगाम के जून 1989 संस्करण का कवर पेज है। इस मैग्जीन के संपादक खुद मालविंदर सिंह माली हैं।