निर्भया केस : दोषियों के वकील ने फांसी की सजा पर अमल से रोक लगाने की अपील की
On
नयी दिल्ली : 2012 के निर्भया गैंगरेप मामले के दोषियों के वकील एपी सिंह ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका लगाकर फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की है. अदालत ने निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा की तारीख एक फरवरी तय की है और इसके लिए सुबह छह बजे वक्त रखा है. ऐसे में सजा पर अमल के पात्र 42 घंटा पहले दोषियों के वकील ने एक बार फिर अदालत का रुख किया है.
2012 Nirbhaya Case: Lawyer of the convicts, AP Singh moves a plea in Delhi’s Patiala House Court seeking a stay on the date of the execution, which is February 1 pic.twitter.com/tw0Dk6CmFl— ANI (@ANI) January 30, 2020
मालूम हो कि इससे पहले निर्भया के दोषियों के लिए जारी डेथ वारंट में फांसी की सजा की तारीख 22 जनवरी व समय सुबह सात बजे तय की गयी थी. जिसे अदालत ने बढा दिया था.
उधर, निर्भया के एक दोषी ने सुप्रीम में क्यूरेटिव पिटिशन दायर कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है और इस पर आज सुनवाई भी होनी है.
Edited By: Samridh Jharkhand

