जीतन राम मांझी की पार्टी के प्रवक्ता का बयान, ‘लालू यादव किसके ईशारे पर जेल में मुजरा कर रहे हैं’
पटना : एक दिन पहले ही महागंठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल होने का एलान करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने विवादित बयान दिया है. दानिश रिजवान ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल यह बताए कि लालू यादव जेल में किसके ईशारे पर मुजरा कर रहे हैं।

हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लालू पर किया वार. कहा आरजेडी बताए किसके इशारे पर लालू जेल में मुजरा कर रहें हैं?
सरकार में रहकर दलितो का नरसंहार करवाया और अब अपमानित करवा रहें हैं, लालू परिवार के लौंडा नाच से तंग आ चुकी है बिहार की जनता.— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 3, 2020
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. लेकिन, वे इस वक्त रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इलाजरत हैं. वहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें एक बंगले में ठहराया गया है और बिहार विधानसभा चुनाव निकट आने के कारण राजद नेताओं का उनसे मुलाकात का सिलसिला तेज हो गया है.
दानिश रिजवान युवा नेता हैं और भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. दानिश रिजवान ने एमए और वीर कुंअर सिंह विश्वविद्यालय से पीएचडी किया है. जब मांझी कुछ समय के लिए नीतीश कुमार द्वारा बिहार के सीएम बनाए गए थे तभी दानिश उनके करीब आए और जब उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनायी तो उसके प्रवक्ता बन गए.
दानिश रिजवान को जीतन राम मांझी के सबसे करीबी व भरोसेमंद लोगों में शुमार किया जाता है. दानिश के इस बयान पर राजद की क्या प्रतिक्रिया आती है, यह देखना होगा.
