जदयू के एमएलए के ठाठ देखिए, नीतीश के कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं से दबवाए पैर, वीडियो
On
पटना : नेता के ठाठ अक्सर चर्चा में आती है. अब इस कड़ी में जदयू के एक विधायक कौशल यादव का नाम जुड़ा है. आज जदयू अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांाधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरे सूबे से पार्टी कार्यकर्ता जुटे थे. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक कौशल यादव गांधी मैदान में लेट कर अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से पैर दबवाते नजर आए.
#WATCH बिहार: नवादा से जेडीयू के विधायक कौशल यादव ने पटना के गांधी मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने पैर दबवाए। pic.twitter.com/9Z2FocVCl0— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2020
हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि कौशल यादव किन परिस्थितियों में पैर दबवा रहे थे. वे जिस अंदाज में वीडियो में लेते हुए दिख रहे हैं, उससे यह स्पष्ट होता है कि वह बिल्कुल कुशल व स्वस्थ हैं और ठसक वश अपने कार्यकर्ताओं से ऐसा करवा रहे हैं. उनके दोनों पैरों को दो कार्यकर्ता दबाते हुए दिख रहे हैं.
Edited By: Samridh Jharkhand

