राज्य में कोरोना की रफ्तार थोड़ा कम, अगले 60 दिनों तक अहम
रांची: राज्य में कोरोना महामारी (Corona epidemic) की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. अगर राज्य के लोगों ने अनुशासन का परिचय दिया तो कोरोना की कहर से हमें निजात मिल सकता है. अगर थोड़ी से भी लापरवाही बरती तो स्थिती बिगड़ सतकी है. राज्य के क्रिटिकल केयर (Critical care) के विशेषज्ञों का कहना है कि अक्टूबर और नवंबर महीने त्योहारों का महीना है.

अगर कोरोना की बात राज्य में करें तो कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 86,277 के पार पहुंच गई है. अबतक कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या लगभग 75 हजार तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में एक्टिव केस मात्र 10,936 हैं. कोरोना से अभी तक 940 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अनुसार कोरोना की रिकवरी रेट 86.60 प्रतिशत तक पहुंच गई है. जबकि देश का रिकवरी रेट 84.10 प्रतिशत है.
राज्य में अभी तक 22,88,566 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव (People’s report negative) आयी है. यानी कुल आबादी के 0.27 फीसदी लोग पॉजिटिव मिले हैं. वैसे कुल जांच के मुकाबले कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की तादाद 3.6 फीसदी है. विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य की कुल आबादी और अब तक मिले संक्रमितों की संख्या देखें, तो आंकड़े यह बताते हैं कि राज्य में संक्रमण फैलने के हिसाब से स्थिति भयावह नहीं है.
