इंग्लैंड के खिलाफ ऑरेंज जर्सी में मैदान में उतरी टीम इंडिया
On

– नया लुक
वर्ल्डकप 2019 में टीम इंडिया का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। भारतीय टीम इस बार पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। भारत ने अब तक 6 मैच खेले और 3 मैचों में जीत हासिल की है। आज उनका मैच इंग्लैंड के खिलाफ है और इस मुकाबले की ख़ास बात रही आज टीम इंडिया अपनी नयी ऑरेंज जर्सी पहन कर इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी नई जर्सी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। टीम इंडिया की नई जर्सी ऑरेंज और ब्लू कलर की है, जिसकी फैन्स ने तारीफ की।
[URIS id=9499]
बताते चलें कि इंटरनेशनल क्रिकेट के नियम के मुताबिक जब मैच खेल रही दोनों टीमों की जर्सी का कलर मिलता-जुलता हो तब किसी एक टीम को जर्सी का रंग बदलना पड़ता है। इस सिलसिले में भारत और इंग्लैंड की जर्सी का रंग करीब-करीब एक जैसा है। इस वजह से टीम इंडिया ने ऑरेंज जर्सी को चुना। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी फोटो शेयर की।
Edited By: Samridh Jharkhand