सर्जिकल स्ट्राइक वाला वह गाना रिलीज जिसमें बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी आ रहे नजर, यहां देखें
बिहारी मूल के निर्देशक अभिषेक के इस गाने मे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी हैं

यह गाना आपको उत्साह से भर देने के लिए काफ़ी है. इस गाने को देखने के बाद आप अपने आप को उत्साह से लबालब पाएंगे. सीने मे दम रखते हैं हम, हमें आज़माना छोड़ दे, जैसे शब्दों के साथ विडियो की शुरुआत होती है जिसमें देश के प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूज़ा, साउथ इंडियन फ़िल्मों के स्टार देव गिल, हिंदी व दक्षिण भारतीय फ़िल्मो के प्रसिद्ध कलाकार अभिमन्यु सिंह, पंकज झा, भारतीय रेसलर संग्राम सिंह जैसे नामचीन चेहरे दिख रहे हैं.
अभी का जंक्शन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट्स, इस गाने के क्रिएटीव प्रोड्यूसर चोकस भारद्वाज, क्रिएटीव हेड वंदना यादव, एसोसिएट प्रोड्यूसर वी डी संकरन, मार्केटिंग हेड सुष्मिता मन्ना, संगीतकार.गायक प्रशांत सातोसे, गीतकार विनय कोचर, एडिटर विनय पाल, इपी सतीश के दास, पीएच कैप्टन, आर्यन सिन्हा एवं पीआरओ रंजन सिन्हा, सर्वेश कश्यप हैं. अभिषेक ने इस गाने को सम्पूर्ण भारतवासी को समर्पित किया है. गाने के वीडियो में बीजेपी कला संस्कृति प्रदेश अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में दिख रहे हैं.
ग़ौरतलब है अभिषेक कलर्स चैनल के फुलवा, सोनी चैनल के बड़े अच्छे लगते हैं जैसे प्रसिद्ध सीरियल सहित ज़िला ग़ाज़ियाबाद, देसी क़ट्टे जैसे हिंदी फ़िल्मों का अहम हिस्सा रह चुके हैं। इससे पूर्व अभिषेक नेपाल भूकम्प पीड़ितों के लिए रूह कम्बदी और क़ोरोना वारियर्स के लिए वी थैंक यू जैसा गाना बना कर काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोर चुके हैं.
