सलमान खान लाने वाले हैं दबंग-4, निर्देशन करेंगे तिग्मांशु धूलिया
On
मुंबई : बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान अपनी फेमस फिल्म दबंग-4 लाने वाले हैं। जाने-माने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया दबंग 4 को निर्देशित कर सकते हैं। चर्चा है कि वह फिल्म का स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और वही इसका निर्देशन भी करेंगे।
फिल्म अंतिम के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया था कि हमने दबंग-4 पर काम करना शुरू कर दिया है। 2022 के दिसंबर में हम इसकी शूटिंग शूरू करेंगे। चर्चा यह व है कि सलमान खान ने ही तिग्मांशु को इस प्रोजेक्ट में लाने की पहल की थी।
सलमान की मानें तो उनके हिसाब से तिग्मांशु इस फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए सबसे आइडल पर्सन हैं, जो चुलबुल पांडे की कहानी में थ्रिल और एडवेंचर ला सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान तिग्मांशु के काम से बहुत खुश हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand