कंगना के तलाइवी में फिर से जीवंत होगा जयललिता और एमजीआर का रोमांस
On
मनोरंजन डेस्क: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नई फ़िल्म तलाइवी (Thalaivii) 12 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने को तैयार है। यह फ़िल्म जयललिता के दक्षिण फिल्मों की सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री से राजनीति तक के सफर पर बनाई गई है। इस फ़िल्म के लिए कंगना ने अपना वजन भी बढ़ाया था। कंगना इस फ़िल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
कंगना ने फ़िल्म शूटिंग के एक गाने का रिक्रिएशन वीडियो अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा किया है इसमें वे जयललिता (J. Jayalalithaa) और एमजीआर के पर्दे पर साथ में किये गए रोमांटिक गाने को पूरी तरह से रिक्रिएट करती दिख रहीं हैं।
कंगना का इस फ़िल्म में लुक्स पुराने जमाने के फिल्मों की याद दिलाती नजर आ रहीं है।
Edited By: Samridh Jharkhand

