एंड टीवी और जी टीवी ने किया नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का बखान, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
On

नई दिल्ली : छोटे पर्दे पर सबसे चर्चित शो भाभी जी घर पर है और तुझसे है राबता ने कुछ दिन पहले अपने एपिसोड़ में मोदी सरकार की कई स्कीम की तारीफ़ की थी। जो आज उसे भारी पड़ गयी। कांग्रेस पार्टी ने इलेक्शन कमीशन को इसकी शिकायत की। इसके बाद इलेक्शन कमिशन एक्शन के मूड में आ गया है।
इलेक्शन कमशीन ने इन दोनों सीरियल के ब्रॉडकास्ट करने वाले चैनल जी टीवी और एंड टीवी को कारण बताओ नोटिस जारी है। इस शो के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत अभियान और मुद्रा लोन जैसी तमाम योजनाओं की जमकर तारीफ की गई थी। कांग्रेस के मुताबिक बीजेपी ऐसे ही पेड न्यू वर्जन जी मराठी सीरियल तुला पाथे पर भी चलाने की योजना बना रहे थे।
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने इलेक्शन कमीशन के इस फैसले का स्वगात किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह इस प्रकार के निर्णय का ही इंतजार कर रहे थे।सचिन ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और टीवी चैनल ने कॉड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है इसलिए इन चैनलों का लाइसेंस रद्द करना चाहिए।
Edited By: Samridh Jharkhand