श्री शिवनारायण मारवाड़ी मध्य कन्या पाठशाला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
On
रांची: शनिवार को श्री शिवनारायण मारवाड़ी मध्य कन्या पाठशाला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा प्रेमी आलोक गुप्ता ने किया। उन्होंने जीवन में उपयोग होने वाली ज्ञान को एक शक्ति बताया। वहीँ शिक्षा सलाहकार जी.वी.एस.आर. प्रसाद ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन समाधान ढुंढने वाली पीढ़ी तैयार करती है। सचिव वेद प्रकाश बागला ने धन्यवाद ज्ञापन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व पर बल दिया, वहीँ संचालिका अनिता बघेल ने इस प्रदर्शनी की थीम ‘ प्रयोग करो श्रेष्ठ बनों’ का विस्तार किया। स्कूल की प्रिंसिपल माया कुमारी एवं सह सचिव ने मुख्य अतिथि को दीप प्रज्वलित करने में सहयोग किया.कार्यक्रम में समाजसेवी पवन शर्मा, आलोक तुलस्यान, नरेश बंका आदि उपस्थित रहें।

Edited By: Samridh Jharkhand
