जैक इंटर आर्टस रिजल्ट जारी, 79.97 प्रतिशत बच्चे पास
On
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को इंटर कला का परीक्षाफल जारी कर दिया। इस बार कुल 79.97 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है, जबकि पिछली 72.62 प्रतिशत परीक्षार्थी उर्तीण हुये थे। गौरतलब है कि इस बार कुल 1 लाख 84 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे, जिसमें से 1,47, 468 विद्यार्थियों ने सफलता का स्वाद चखा है। इसमें 18 हजार 130 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 96 हजार 734 द्वितीय व 32 हजार 597 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उर्तीण हुये हैं।[URIS id=8357]
सिमडेगा के बच्चों लहराया परचम
इस बार आर्ट्स की श्रेणी में कुल 1 लाख 84 हजार बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें छात्रों की संख्या 78 हजार 386 थी वहीं छात्राओं की संख्या 1 लाख 5 हजार 998 थी। जिसमें कुल 61 हजार 76 छात्र और 86 हजार 392 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं। परीक्षा में पास होने वाले बच्चों में से सबसे अधिक बच्चे सिमडेगा ( 97.67 प्रतिशत ) के हैं वहीं सबसे कम चतरा ( 53.18 प्रतिशत ) के हैं। दूसरे स्थान पर खूंटी के बच्चे हैं, जहां 96.17 प्रतिशत बच्चे पास हैं। रांची 86.43 प्रतिशत के साथ नौंवे स्थान पर है। पलामू जिले में 53.43 प्रतिशत बच्चे पास हुये हैं।
इंटर कला की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से बधाई। सभी पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करते हुए अपना भविष्य उज्ज्वल करें व राज्य का मान बढ़ाएं। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना करता हूं – मुख्यमंत्री रघुवर दास
Edited By: Samridh Jharkhand
