बिहार में सीमित कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तरों में काम शुरू
On
पटना : बिहार के सरकारी कार्यालय आज कोरोना लाॅकडाउन के बीच खुल गए हैं. सरकारी कार्यालयों में आज से सीमित कर्मचारियों के साथ कामकाज आरंभ किया गया है. राजभवन, सचिवालय एवं अन्य अहम सरकारी दफ्तर आज खुल गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाॅकडाउन 2 का एलान करने के समय कहा था कि 20 अप्रैल से सीमित कामकाज की छूट मिलेगी और लापरवाही होने की स्थिति में उसे तुरंत वापस ले लिया जाएगा.
Patna: The departments of Bihar government have resumed functioning with limited staff from today, amid COVID19 lockdown period. https://t.co/I4hMgvIzyJ— ANI (@ANI) April 20, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा के अनुरूप ही बिहार सरकार ने आज से सरकारी कार्यालयों को खोलने का फैसला लिया. इसके साथ कई दूसरे राज्यों में भी आज सीमित कामकाज शुरू हो गया है.
झारखंड के सरकारी कार्यालयों में भी आज से कामकाज आरंभ हुआ है, लेकिन वहां भी यह सीमित स्टाफ के साथ किया जा रहा है. रोस्टर के जरिए कर्मचारियों की सीमित ड्यूटी लगायी जाएगी.
Edited By: Samridh Jharkhand

