लालू पर रोज मेडिकल रिर्पोट जारी करने की मांग
On
-रिम्स निदेशक से मिला आरजेडी प्रतिनिधिमंडल
रांची: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के निर्देश पर बुधवार को पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल रिम्स निदेशक डाॅ डीके सिंह से मिलकर उनसे हर दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव के मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की। इस बाबत निदेशक को एक ज्ञापन सौंपकर लचर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग भी की गई है।
राजद के महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव के ने इस बाबत मीडिया से बात करते हुये कहा, कि हम श्री यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। कैलाश ने कहा कि हमने निदेशक से उनके बेहतर इलाज के लिए सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भेजे जाने की मांग की है। गौरतलब है कि लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।
जेल मैनुअल पर बात के बाद होगी व्यवस्था: निदेशक
रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि राजद के ज्ञापन पर रिम्स प्रबंधन व जेल मैनुअल के नियमानुसार विचार किया जाएगा। उन्होंने दिन में दो बार लालू यादव के मेडिकल बुलेटिन निकाले जाने की बात पर मौखिक सहमति जताई है, लेकिन आधिकारिक जानकारी नियम पर चर्चा के बाद देने की बात कही। रिम्स निदेशक ने स्वीकार किया, कि आपातकाल स्थिति में कहीं न कहीं प्रबंधन फेल हुआ है, क्योंकि रिम्स का अपना पावर सब स्टेशन होने के बावजूद ठीक से बिजली मुहैया नहीं हो पा रही है। इसके कारण पानी सप्लाई में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
[URIS id=8357]
निदेशक ने इन परेशानियों के लिए पीडब्लूडी व जेएसइबी के आला अधिकारियों को दोषी बताया है व कहा कि दोनों विभाग आपस मे विवाद कर अपनी जवाबदेही से भागते हैं व भुगतना रिम्स को करना पड़ रहा है। कहा कि इमरजेंसी के लिए जनरेटर है, परंतु उसका एक इक्यूपमेंट अल्टरनेटर खराब होने के कारण आपातकालीन स्थित में बिजली की परेशानियां हो रही है, लेकिन एक-दो दिन में इसे ठीक कर लिया जाएगा। रिम्स निदेशक’ ने अस्पताल में नर्सिंग व क्लीनिंग स्टाफ की कमी को भी स्वीकार किया व कहा कि सरकार से बात कर इसे ठीक करने का लगातार प्रयास हो रहा है।
व्यवस्था दुरुस्त हो, नहीं तो धरना देंगे
राजद नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड की जनता को 24 घंटा बिजली सप्लाई करने का दावा कर सिर्फ धोखा देने का काम कर रहे हैं। रिम्स प्रदेश का सर्वाधिक बड़ा अस्पताल है व लचर बिजली सप्लाई के कारण प्रतिदिन सैकड़ो मरीजो की जान जा रही है। ऐसे में यदि सरकार संवेदनशील न होकर हमारी मांग पर संज्ञान नहीं लेती है, तो अस्पताल परिषर में राजद अनिश्चितकालीन धरना देने पर बाध्य होगा। निदेशक से हुई वार्ता के बाबत उपाध्यक्ष राजेश यादव, महासचिव कैलाश यादव, मनोज पांडेय, डॉ.मनोज कुमार, आबिद अली, सचिव प्रणय कुमार बबलू, वार्ड-44 पार्षद मो.फिरोज अंसारी, राजद नेता प्रो संतोष कुमार यादव, कार्यालय सचिव रामकुमार यादव मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
