Ranchi news: NSUI ने रांची विश्वविद्यालय में की तालाबंदी, रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
कुलपति की अनुपस्थिति में रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
डोरंडा कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी इब्राहिम को हटाने एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर तालाबंदी की गई.
रांची: कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्र नेता अब्दुल रबनवाज के नेतृत्व में विद्यार्थियों के विभिन्न मामलों को लेकर रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदी की गई एवं ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि 27 नवंबर को डोरंडा कॉलेज में अस्थाई रूप से कार्यरत इब्राहिम ने कांग्रेस छात्र संगठन के जिला महासचिव अब्दुल रवानवाज के साथ हाथापाई की, धर्म एवं जाती सूचक गली दिया. इब्राहिम के द्वारा लगातार कॉलेज में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर विद्यार्थियों को भड़काने का काम किया जाता ह. कॉलेज में दलाली करता है ऑपरेटर के पद में रहते हुए भी आज तक ना कभी वो ऑफिस में रहते हैं न कोई ऑफिस के कार्य में विलुप्त रहते हैं. हमेशा पैसे ले कर छात्रों के एडमिशन कराना एवं ठेकेदारी में इंवॉल्व रहते हैं. एक लिखित ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य को कुछ दिन पहले दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज एनएसयूआई एवं जेसीएम छात्र मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने गेट में तालाबंदी की एवं रजिस्टर को ज्ञापन सोपा .

