प्रकाश राम ने बाबूलाल का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा, जोर का झटका धीरे से
On

– मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता
रांची: विधानसभा चुनाव की आहट ज्यों-ज्यों तेज हो रही है तो दल- बदली कार्यक्रम भी शवाब पर पहुंची हुई है। शनिवार को झाविमो की टिकट पर लातेहार के विधायक प्रकाश राम ने ऐन वक्त में बाबूलाल मंराडी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो मंराडी का कुनबा अब पूर्ण तौर पर बिखर गया है।
सैंकड़ों समर्थक के साथ श्री राम ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष लातेहार के मनिका में आहूत कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। गौरतलब है कि विगत विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड विकास मोर्चा के आठ विधायक चुनाव जीतकर आए थे। इनमें से 6 ने दल बदलकर भाजपा का दामन पहले ही थाम लिया था और एक प्रदीप यादव यौन षोषण के मामले में फिलहाल बेल पर हैं। बाकि एकमात्र बचे प्रकाश राम ने भी आखिरकार बाबूलाल को छोड़ दिया।
Edited By: Samridh Jharkhand