सीएम मानसिक संतुलन खो बैठे हैं: सुप्रियो
On
रांची: जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को आड़े हाथो लेते हुये कहा कि वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और इसलिये अनरगल प्रलाप कर रहे हैं। मीडिया वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में भट्टाचार्य ने कहा कि हमारे कार्यकारी अध्यक्ष पर सीएनटी- एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर करोड़ों रुपये के जमीन खरीदने का आरोप लगा हैं ? जबकि केंद्र व राज्य दोनों ही जगहों पर उनकी ही सरकार है, क्यों नहीं जांच कराते। उन्होंने दावा किया लोकसभा चुनाव के बाबत प्रदेश की सभी 14 सीटों में भाजपा का सफाया हो जायेगा और महागठबंधन की भारी जीत होगी।
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुये पीएम नरेंद्र मोदी को 19 मई को चुनाव के दिन संथाल में जनसभा करने का निमंत्रण दिया। कहा कि इसके बाद ये पता चल जायेगा, कि झारखंड में किसकी लहर है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन कोयलांचल व संथाल में शानदार प्रदर्शन करेगा। श्री भट्टाचार्य ने कहा की भाजपा अपने को राष्ट्रीय- अंर्तराष्ट्रीय स्तर की पार्टी होने का दंभ भरती है। उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में रखी गई 5 हजार कुर्सियों में सिर्फ 500 व्यक्ति ही पंहुचते हैं। जल- जंगल व जमीन को बचाने की बात करनेवाली भाजपा अडाणी को सारी जमीन दे देती है। लोगों से जमीन छिनकर उनपर लाठियां बरसाती हैं।
[URIS id=8357]
उन्होंने कहा कि भाजपा फिलहाल अपने मूल ट्रैक से हट गई है और सीएनटी- एसपीटी एक्ट, मूलवासी- आदिवासी सहित यहां के आंदोलनकारियों को भूला चुकी है और धर्म व जाति के नाम पर बांटने की राजनीति कर रही है। कहा कि रघुवर सरकार की पूरी कैबिनेट ने संथाल में कैंप किया, लेकिन इसके बावजूद जीत गुरुजी की हुई। जनता सवाल पूछ रही है कि आखिर संथाल से इतना प्रेम क्यों ? क्या यहां की जमीन पर नजर है। उन्होंने कहा कि जेएमएम पर झूठे आरोप मुख्यमंत्री रघुवर दास 5 सालों से लगातार लगाते रहे, लेकिन केंद्र और राज्य में दोनों जगह उनकी सरकार है फिर भी जांच क्यों नहीं करते हैं ?
Edited By: Samridh Jharkhand
