अजय मिश्रा टेनी को मंत्री परिषद से बर्खास्त करने की मांग पर अड़ा विपक्ष, लखनऊ में प्रदर्शन
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्री परिषद से बर्खास्त करने की मांग पर विपक्ष अड़ गया है। आज विपक्ष ने इस मामले को सदन में उठाया और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई।
दिल्ली: निलंबित राज्यसभा सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। pic.twitter.com/oorLLnFeX4— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2021
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अजय कुमार टेनी को जवाब नहीं देना था तो वह चुप रह सकते थे लेकिन एक मंत्री का किसी को डराना.धमकाना शोभा नहीं देता। एसआइटी की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें खुद इस्तीफा देना चहिए था उसके लिए हमारा प्रदर्शन करना, मामले को सदन में उठाना ऐसा नहीं होना चाहिए था।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम चाहते थे कि अजय कुमार टेनी को लेकर सदन में नियम 267 के तहत चर्चा हो लेकिन राज्यसभा के उप सभापति ने हमारी अपील सुने बिना सदन को स्थिगत कर दिया। नियम 267 के तहत कुछ सुनने के बाद फैसला लिया जाता है कि सदन में बहस हो सकती या नहीं”।
हम चाहते थे कि अजय कुमार टेनी को लेकर सदन में नियम 267 के तहत चर्चा हो लेकिन राज्यसभा के सभापति ने हमारी अपील सुने बिना सदन को स्थगित कर दिया। नियम 267 के तहत कुछ सुनने के बाद फैसला लिया जाता है कि सदन में बहस हो सकती या नहीं: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/NW232FzsMX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2021
वहीं, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, पत्रकार को डराया, धमकाया गया, मोबाइल छीना गया, यह कैसा आचरण है? एक तरफ आप किसानों की हत्या करते हैं और मंत्री मंडल में बने हुए हैं, सवाल पूछे जाएंगे। यह साफ है कि सुनियोजित तरह से हत्या की गयी, प्रधानमंत्री उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें।
पत्रकार को डराया, धमकाया गया, मोबाइल छीना गया, यह कैसा आचरण है? एक तरफ आप किसानों की हत्या करते हैं और मंत्री मंडल में बने हुए हैं, सवाल पूछे जाएंगे। यह साफ है कि सुनियोजित तरह से हत्या की गई प्रधानमंत्री उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें: अजय कुमार टेनी पर NCP नेता नवाब मलिक pic.twitter.com/7jHSJ2fYPs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2021
वहीं, लखनऊ में उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लल्लू ने कहा, जब तक अजय कुमार टेनी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे को बाहर भी उठाएंगे और विधानसभा में भी उठाएंगे। इस लड़ाई को मज़बूती से अंजाम तक पहुंचाएंगे। कांग्रेस ने जीपीओ से गांधी प्रतिमा से लेकर विधानसभा तक मार्च निकाला।
#WATCH लखनऊ: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा जीपीओ गांधी प्रतिमा से लेकर विधानसभा तक मार्च निकाला जा रहा है। pic.twitter.com/OcMzT7P2uT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2021

