पार्षदों की आपात बैठक समाप्त, सफाई योजना पर बनी रणनीति
On

रांची: नगर निगम परिषद (Municipal council) की बैठक पांच महीने बाद बुधवार को करम टोली स्थित सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में की गई. पार्षदों की मांग पर आपात बैठक बुलाई गई. आपको बता दें कि बैठक में को लेकर पार्षदों ने मेयर, उप- मेयर और नगर आयुक्त के विरोध मोर्चा (Municipal commissioner’s protest front) खोला था और आपात बैठक की मांग की थी.

उसका टेंडर हुआ नहीं काम शुरू नहीं हुआ. हम लोग कहां जाकर अपनी बात रखें. इस मामले में बैठक शुरू होते ही मेयर और नगर आयुक्त की तल्खी सामने आई. जैसे ही हॉल में मेयर ने प्रवेश की. नगर आयुक्त मनोज (Municipal Commissioner Manoj) ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. लेकिन मेयर ने उन्हें अनदेखा करते हुए आगे मंच पर बैठ गई. इस दौरान श्री पब्लिकेशन को एग्रीमेंट किए जाने वाला मामला भी उठा.
Edited By: Samridh Jharkhand