कोरोना प्रभाव को देखते हुए कोतो में रामनवमी अखाड़ा स्थगित
On
पतरातू: पतरातू थर्मल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोतो में इस वर्ष रामनवमी अखाड़ा सह मेले को स्थगित कर दिया गया। शनिवार को पंचायत सचिवालय में हुई बैठक में पतरातू अंचलाधिकारी निर्भय कुमार की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस बैठक में जिप सदस्य डॉली देवी, कोतो मुखिया निधि सिंह के अलावा मुखिया राजु कुमार, राहुल रंजन, किशोर महतो, अमरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, महावीर अग्रवाल, बालेश्वर महली, जितेन्द्र महली, जानकी मुण्डा, संजय यादव, पन्नुलाल महली आदि मौजूद रहे।
Edited By: Samridh Jharkhand
