Bijendra Yadav's statement heats up Bihar politics
समाचार  बिहार  बड़ी खबर 

मजाक या बड़ा इशारा! बिजेन्द्र यादव के बयान से बिहार की सियासत गर्म

मजाक या बड़ा इशारा! बिजेन्द्र यादव के बयान से बिहार की सियासत गर्म सियासी जानकारों का मानना है कि यह बयान जदयू के अंदर चल रही गतिविधियों का संकेत देता है. यह बिजेन्द्र यादव का दर्द था, जो एक मजाक की शक्ल में ही सही, लेकिन बाहर आया है. जब से संजय झा को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, बिजेन्द्र यादव कुछ बुझे-बुझे नजर आ रहे हैं. जदयू को पोस्टरों से उनकी तस्वीर भी गायब हो रही है.
Read More...

Advertisement