Rakesh Ranjan becomes new SSP of Ranchi
समाचार  रांची  झारखण्ड  राज्य 

30 आईपीएस का तबादला, रांची के नए एसएसपी बने राकेश रंजन

30 आईपीएस का तबादला, रांची के नए एसएसपी बने राकेश रंजन झारखंड सरकार ने 30 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता से सीआईडी और एसीबी का प्रभार हटा लिया गया है। चाईबासा एसपी राकेश रंजन को रांची का नया एसएसपी बनाया गया। वायरलेस डीजी प्रशांत सिंह को डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार मिला, जबकि जैप एडीजी प्रिया दुबे को एसीबी का एडीजी नियुक्त किया गया।
Read More...

Advertisement