हमीरपुर में तेज रफ्तार बाइक बकरी से टकराई, दरोगा घायल
राठ रोड पर बकरी से टकराई बाइक
हमीरपुर में राठ रोड पर तेज रफ्तार बाइक बकरी से टकराने पर यूपी-112 के दरोगा उमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट टूट गया, पर सिर सुरक्षित रहा।
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार को बाइक सवार यूपी-112 के दरोगा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उच्च इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
थाना मुस्करा उपनिरीक्षक अनुरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि हमीरपुर से छुट्टी लेकर अपने घर उरई को जा रहे डायल 112 पुलिस चौकी कुन्हटा थाना बिंवार के एसआई उमाशंकर की राठ रोड जनता बम्बा के पास बाइक एक बकरी से टकरा गई, जिससे वह गिरकर घायल हो गए। वह पर हेलमेट पहने हुए थे, जिससे सिर में गंभीर चोट आने से वह बच गए, जबकि हेलमेट टूटकर टुकड़े-टुकड़े हो गया। बताया कि सूचना पर एसआई उमाशंकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां, डॉ. मनुलिका वर्मा ने प्राथमिक उपचार करके उच्च इलाज हेतु हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी य़ोगेश तिवारी ने बताया कि हादसे में दरोगा गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद उरई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
